दबंगों की दबंगई, युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, सिर फूटा
दबंगों की दबंगई, युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, सिर फूटा
हमीरपुर में दबंगों की दबंगई, युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, सिर फूटा संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर – जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक जानवरों की दवा लेकर लौट रहा था, तभी रास्ते में दबंगों ने उसे रोककर लाठी-डंडों से पीट दिया, जिससे युवक का सिर फट गया।
पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद जब वह कुरारा थाने में शिकायत लेकर पहुंचा, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने से आहत पीड़ित और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) और जिलाधिकारी (DM) को ज्ञापन सौंपा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।