सर्दी के सुनहरे मौसम में वरिष्ठ अधिवक्ता के जन्मदिन पर उपस्थिति रहे सैकड़ों अधिवक्ता व जनसेवक

     सर्दी के सुनहरे मौसम में वरिष्ठ अधिवक्ता के जन्मदिन पर उपस्थिति रहे सैकड़ों अधिवक्ता व जनसेवक

केक काटकर दी बधाई एवं शुभकामनाएं वही अधिवक्ता सुनील उमराव ने खुशी मन से सभी साथियों का मन से धन्यवाद अदा किया दिया संदेश,,,,

एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर — जनपद के कचेहरी प्रांगण के अंबेडकर पार्क के सामने निर्वाचन कार्यालय के बगल में स्थित उनके बसते में सुबह से चहल पहल दिखाई देती नजर आ रही थी।
जहां कचेहरी से जुड़े अधिवक्ता एवं समाजसेवी के साथ उनके मित्रगण एकत्रित होकर अधिवक्ता सुनील उमराव के लिए बधाई देने वाले की जैसे कतार लगी रही
वहीं बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी अनुज दीक्षित के नेतृत्व में केक लाकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फतेहपुर के पूर्व अध्यक्ष राकेश वर्मा के साथ व अन्य साथी अधिवक्ताओं के साथ केक काटा गया एवं खुशियां बांटी गई सभी उपस्थिति साथी अधिवक्ताओं व मित्रों ने ताली बजाकर बधाई व शुभकामनाएं एवं खुशियां बांटी।


वही अपने जन्मदिन के मौके पर अधिवक्ता सुनील उमराव ने संदेश देते हुए बताया कि आज मेरे जन्मदिन पर सभी साथियों ने जो स्नेह व प्रेम भेंट किया है उसका मै जीवन भर आभारी रहूंगा और आज के दिन का ये पहलू मेरा सबसे यादगार क्षण माना जाएगा और मेरा छोटा भाई युवा अधिवक्ता अनुज दीक्षित जो उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहा इसको भरपूर सहयोग से जिताने का कार्य किया जाएगा जो कि युवा अधिवक्ता है ऐसे युवाओं की आज के अवसर पर बहुत आवश्यकता है


अधिवक्ता सुनील उमराव के जन्मदिन के इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राकेश वर्मा के साथ अनुज दीक्षित, सिद्धार्थ पटेल, आशीष श्रीवास्तव, धीरेन्द्र यादव , देव प्रकाश , कमलेश उमराव , प्राचित्य पौरव , धर्मेंद्र उरांव , देवेश श्रीवास्तव , रामिल श्रीवास्तव , बृजेंद्र यादव गणेश तिवारी , आसिफ , वीरेंद्र कुमार शर्मा, सतीश शर्मा जैसे सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे आप देख रहे अज़रा न्यूज आप हमे सब्सक्राइब जरूर करें और जुड़े रहे हर तरह की खबरों के साथ अज़रा न्यूज फतेहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *