लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के पीछे अवैध कॉलोनी पर LDA का बुलडोजर, 21 रो-हाउस ध्वस्त
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के पीछे अवैध कॉलोनी पर LDA का बुलडोजर, 21 रो-हाउस ध्वस्त
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के पीछे अवैध कॉलोनी पर LDA का बुलडोजर, 21 रो-हाउस ध्वस्त दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन— लखनऊ में एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अमौसी एयरपोर्ट के पीछे विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई में 21 अवैध रो-हाउस भवनों को ध्वस्त किया गया।
यह कार्रवाई एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई। ध्वस्तीकरण अभियान के लिए मौके पर 5 जेसीबी और 1 पुकलैंड मशीन लगाई गईं। करीब 8 घंटे तक लगातार यह बड़ी कार्रवाई चली।
जांच में सामने आया कि कॉलोनी का निर्माण बिना ले-आउट पास कराए और बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया था। यह अवैध कॉलोनी बिल्डर राधेश्याम ओझा एवं अन्य द्वारा विकसित की जा रही थी।
एलडीए अधिकारियों के मुताबिक बिल्डर को इस मामले में हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद प्राधिकरण ने पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
एलडीए ने साफ किया है कि शहर में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।