माघ मेला–2026, शिविर की चारदीवारी व गेट न बनने से बढ़ी चिंता, सरकारी टेंट अब तक नहीं मिले

    माघ मेला–2026 | शिविर की चारदीवारी व गेट न बनने से बढ़ी चिंता, सरकारी टेंट अब तक नहीं मिले
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ प्रयागराज — माघ मेला–2026 के अंतर्गत सेक्टर–6, संगम मार्ग, हरिश्चंद्र चौराहा, अग्निशमन केंद्र के सामने स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति शिविर में अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता बढ़ गई है। मेला प्रारंभ हो जाने के बावजूद अब तक न तो शिविर की चारदीवारी और गेट का निर्माण किया गया है और न ही सरकारी टेंट उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे शिविर पूरी तरह खुला हुआ है।
शिविर प्रभारी आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि मेला शुरू होने के बाद भी एक भी सरकारी टेंट शिविर को नहीं मिला है। वर्तमान में शिविर में लगाए गए सभी टेंट ट्रस्ट द्वारा अपने निजी संसाधनों से लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि चारदीवारी व गेट न होने के कारण—
शिविर की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है,
श्रद्धालुओं एवं संत समाज की निजता और सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है,
मेला प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने मेला प्रशासन से मांग की है कि—
शिविर की टीन की चारदीवारी शीघ्र स्थापित कराई जाए,
मुख्य गेट का निर्माण तुरंत कराया जाए,
तथा सरकारी टेंट तत्काल उपलब्ध कराए जाएँ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो इस विषय में उच्च अधिकारियों एवं शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मेला प्रशासन की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *