ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट स्थापना के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट स्थापना के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
हमीरपुर: ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट स्थापना के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू संदीप धुरिया अजरा न्यूज हमीरपुर— राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजना के अंतर्गत जनपद हमीरपुर में ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट (10 टन क्षमता) की स्थापना हेतु ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उप कृषि निदेशक (तिलहन एवं दलहन) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार यह बुकिंग 26 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक दर्शन पोर्टल 2.0 के माध्यम से की जा सकेगी।
योजना के तहत तिलहन संघ, तेल निष्कर्षण एवं पुनर्निर्माण क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सहकारी एवं निजी उद्योगों, एफपीओ तथा सहकारी समितियों को लाभ दिया जाएगा। इच्छुक आवेदकों को टोकन मनी ₹0–5000 तथा ई-लॉटरी के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन एवं बुकिंग के लिए विभागीय वेबसाइट
agridarshan.up.gov.in पर लॉगिन कर प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त सहकारी/निजी उद्योगों, एफपीओ एवं सहकारी समितियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन बुकिंग कर योजना का लाभ उठाएं।
वहीं, समस्त न्याय पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला सूचना अधिकारी को भी जनपद के सभी दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशन कराने को कहा गया है।