दबंगों ने चार शिकारियों को पीटकर किया घायल, धारदार हथियारों का इस्तेमाल
दबंगों ने चार शिकारियों को पीटकर किया घायल, धारदार हथियारों का इस्तेमाल
दबंगों ने चार शिकारियों को पीटकर किया घायल, धारदार हथियारों का इस्तेमाल
कालपी (जालौन), 1 जनवरी। दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — यमुना नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे चार शिकारियों पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 31 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल, चरण सिंह, रंजीत प्रताप सिंह, लालू और रविंद्र सिंह आदि ग्राम शेखपुरा गुड़ा के पास यमुना नदी किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। इसी दौरान करीब 10 लोग वहां पहुंचे और एक राय होकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर चार लोगों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।
घटना के दौरान शोरगुल सुनकर पास के खेतों में रखवाली कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को ललकारा। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ितों ने कोतवाली कालपी में तहरीर दी। कोतवाली में मौजूद प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घायलों को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी भिजवाकर चिकित्सीय परीक्षण कराया और मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।