पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया विद्यालय का उद्घाटन, मां सरस्वती प्रतिमा का हुआ लोकार्पण

       पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया विद्यालय का उद्घाटन, मां सरस्वती प्रतिमा का हुआ लोकार्पण
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन कालपी (जालौन), 02 जनवरी— नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने शुक्रवार को पालिका बालिका इंटर कॉलेज में स्थापित मां सरस्वती देवी की प्रतिमा का विधिवत उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर विद्यालय परिसर का उद्घाटन किया तथा पूजा-अर्चना कर प्रतिमा का अधिष्ठापन कराया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ, सभासदगण एवं छात्राओं की उपस्थिति में विद्वान पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई गई। पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना से अब छात्राओं को पूजा-अर्चना के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। छात्राएं प्रतिदिन मां सरस्वती को नमन कर शिक्षा ग्रहण की शुरुआत करेंगी।
उन्होंने बताया कि मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना की मांग अभिभावकों एवं मोहल्लेवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, जिसे आज पूर्ण किया गया है। मां सरस्वती की कृपा से छात्राएं ज्ञान अर्जित कर जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगी।
इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय में प्रतिदिन कक्षाएं प्रारंभ होने से पूर्व पूजा-अर्चना कराई जाए तथा प्रतिमा के रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाए।
उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्य कंचन यादव, प्रवक्ता अर्पणा शर्मा, प्रवक्ता रंजना द्विवेदी, अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्य, लिपिक शिशुपाल सिंह उर्फ पप्पी यादव, ठेकेदार नीलू मिश्रा, राजेंद्र यादव, आशीष यादव, राजेंद्र पोरवाल, शरद तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि रविंद्र यादव सहित विद्यालय की छात्राएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *