कैबिनेट मंत्री नंदी व पूर्व विधायक मेजा के माध्यम से दिया ज्ञापन

     कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग तेज
कैबिनेट मंत्री नंदी व पूर्व विधायक मेजा के माध्यम से दिया ज्ञापन
फोटो परिचय-  कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपते खागा नगर के व्यापारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के रेलवे स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की। इस संबंध में प्रयागराज जाकर कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी एवं मेजा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से खागा रेलवे स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस के नियमित ठहराव की मांग की गई, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
ज्ञापन में बताया गया कि खागा नगर व्यापारिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ एवं दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा करते हैं। कालिंदी एक्सप्रेस के ठहराव न होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार लोगों को दूर के स्टेशनों से ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े इस विषय को रेल मंत्रालय तक प्रमुखता से पहुंचाया जाएगा और सकारात्मक पहल करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक ने भी जनता की मांग को जायज बताते हुए रेलवे से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की। इस मौके पर नीरज पांडेय, मनु पांडेय, ऋषि गुप्ता, मदन केसरवानी, नंदी सहित लगभग एक दर्जन व्यापारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *