तिरंगा पोलों पर न लगाएं होर्डिंग-बैनर: ईओ
– स्वयं हटवा लें, न मानने वालों से पालिका वसूलेगी जुर्माना
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि निकाय क्षेत्र में डिवाइडर के मध्य स्थापित कराये गये स्ट्रीट लाइट के पोलों (तिरंगा लाइटों) पर किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग-बैनर आदि न लगाये।
उन्होंने कहा कि जिस किसी की होर्डिंग, बैनर आदि पोलों पर लगी है उन्हें यथाशीघ्र स्वयं से हटवा लें अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार पालिका द्वारा हटवाते हुए संबंधित से जुर्माना वसूल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन पोलों पर होर्डिंग बैनर आदि लगने से तिरंगा लाइट ख़राब हो रही है, जिससे पालिका को आर्थिक क्षति हो रही है।
तिरंगा पोलों पर न लगाएं होर्डिंग-बैनर: ईओ
