मतदाता सूची प्रकाशन व पंजीकरण अभियान का शुभारंभ

     मतदाता सूची प्रकाशन व पंजीकरण अभियान का शुभारंभ
फार्म छह भरकर बन सकते नए मतदाता
– तीन मार्च को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन
फोटो परिचय- मतदाता सूची प्रकाशन व पंजीकरण अभियान में भाग लेते स्वीप आइकान व अन्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आलेख्य मतदाता सूची प्रकाशन एवं मतदाता पंजीकरण अभियान का शुभारंभ ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर अनामिका श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव, नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्वीप आइकॉन ने एसडीएम व वीआरसी अयाह शाह अंजू वर्मा ने एडीएम को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। संचालन स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग व अंजू वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। स्वीप आइकॉन ने बताया कि आज मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि आज से 06 फरवरी तक रहेगी। दावे एवं आपत्तियां के निस्तारण की अंतिम तिथि 27 फरवरी व मतदाता सूची का निरीक्षण 03 मार्च, मतदाता सूची का अंतिम (फाइनल) प्रकाशन 06 मार्च को किया जाएगा। अपर उपजिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र पर्व अर्थात देश के चुनाव पर्व में सहभागी बनने के लिए सभी 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोग मतदाता अवश्य बने। उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि फॉर्म 6 भरकर नए मतदाता बन सकते हैं तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने चार बीएलओ को नई प्रकाशित सूची देकर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बीएलओ मास्टर ट्रेनर अनुराग सिंह, गौरव तलवार वीआरसी, लेखपाल राहुल श्रीवास्तव, हरगोविंद, बीएलओ दीक्षा, आलोक, पुष्पेंद्र, गुलशन सहित तमाम बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *