मंदिर परिसर में पिस्टल लहराकर पुजारी को धमकी, क्षेत्र में फैला आक्रोश
मंदिर परिसर में पिस्टल लहराकर पुजारी को धमकी, क्षेत्र में फैला आक्रोश
मंदिर परिसर में पिस्टल लहराकर पुजारी को धमकी, क्षेत्र में फैला आक्रोश
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन \ प्रतापगढ़। नगर पंचायत गड़वारा बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर पर आरती-भजन बजाने को लेकर दबंगों द्वारा मंदिर के पुजारी को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में पिस्टल लहराते हुए पुजारी को जान से मारने की धमकी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव मंदिर के पुजारी योगेंद्र दास दुबे प्रतिदिन की भांति प्रातः एवं सायंकाल आरती-भजन व पूजा-पाठ कर रहे थे। इसी दौरान लाउडस्पीकर पर भजन बजने से नाराज कुछ दबंग मंदिर परिसर में पहुंचे और पुजारी को धमकाया। घटना के बाद पुजारी ने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर पुलिस से सहायता की मांग की है।
पुजारी का कहना है कि शिव मंदिर वर्षों से क्षेत्रवासियों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र रहा है, जहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना एवं जागरण का आयोजन होता रहा है। लेकिन हाल के दिनों में कुछ लोगों द्वारा धार्मिक गतिविधियों का विरोध किया जा रहा है, जिससे भय का माहौल बन गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के भक्तों एवं स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में गड़वारा चौकी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी