सड़क सुरक्षा माह के तहत उरई में जागरूकता अभियान, नियम मानने वालों का हुआ सम्मान
सड़क सुरक्षा माह के तहत उरई में जागरूकता अभियान, नियम मानने वालों का हुआ सम्मान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उरई में जागरूकता अभियान, नियम मानने वालों का हुआ सम्मान
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जालौन/उरई-आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इकलासपुरा चौराहा (अटल चौक) उरई पर सीट बेल्ट व हेलमेट के प्रयोग को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना रहा।
कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, बीर बहादुर सिंह यातायात प्रभारी, अजय इटौरिया प्रबंधक एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, डॉ. नरेश वर्मा अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी, लक्ष्मणदास बबानी सद्भावना एकता मंच/सभासद, गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी अब्दुल अलीम खान, महावीर तरसौलिया रेडक्रास सोसाइटी, हम्माद अहमद शानू सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एआरटीओ राजेश कुमार ने दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों और राहगीरों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर न केवल अपना जीवन सुरक्षित किया जा सकता है, बल्कि परिवार को भी सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कर ही हम देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जो वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाते पाए गए, उन्हें माला पहनाकर व फूल देकर सम्मानित किया गया। वहीं बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज गति व स्टंट से बचने की सख्त हिदायत दी गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।