जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़
जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़
जालौन पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी खेप बरामद की है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो कार को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में देशी शराब पाई गई।
पुलिस ने गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो कार GJ04AT5453 से कुल 40 पेटी देशी शराब बरामद की है। इसमें करीब 2000 क्वार्टर शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने शराब व वाहन को कब्जे में लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।