15 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगी श्रीमद भागवत कथा, अन्य लघु खबरों के साथ

       महासंघ की बैठक में गौ रक्षा व सेवा पर मंथन
15 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगी श्रीमद भागवत कथा
फोटो परिचय-  बैठक के दौरान महासंघ के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सनातन धर्म रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन पर प्रदेश सचिव शिवकुमार पाठक के नेतृत्व में जनपद की जरौली ग्राम सभा स्थित स्वामी प्रियादास जी महाराज के समाधि स्थल पर संगठन की एक ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
बैठक के दौरान सनातन धर्म की रक्षा प्रचार प्रसार और सामाजिक उत्थान को लेकर विस्तृत व सार्थक चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों पर सर्वसम्मति से समर्थन व्यक्त किया। साथ ही गौ रक्षा एवं गौ सेवा को लेकर गंभीर मंथन हुआ। इसे जन-जन तक पहुंचाने की संकल्प लिया गया। सनातन धर्म रक्षा महासंघ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जरौली की ग्राम सभा के सहयोग से धार्मिक आयोजन भागवत कथा कराई जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि 15 जनवरी गुरुवार को कलश यात्रा एवं श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा जबकि 22 जनवरी गुरुवार को कलश यात्रा हवन पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रेम शंकर जिलाध्यक्ष कानपुर देहात अमर सिंह परिहार जिला प्रभारी रोहित कुमार सदर तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार आशीष कुमार ठाकुर शिवम तोमर नीरज पाल विकास सिंह सावंत दिनेश बाजपेई राहुल सिंह आशीष कमलेश शर्मा रामबाबू मौजूद रहे।
—————————– 
प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण के प्रेम को जीवन में उतारे
– कथा को सुनकर आंखों से बही जलधारा
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के रेलवे क्रासिंग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के दौरान गुरुवार को राम-लक्ष्मण के पावन भाई-प्रेम की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथावाचन के दौरान जैसे-जैसे प्रसंग आगे बढ़ा, वैसे-वैसे पंडाल में उपस्थित भक्तों की आंखें नम होती चली गईं। राम और लक्ष्मण के आदर्श प्रेम, त्याग और समर्पण की मिसाल ने सभी के हृदय को छू लिया।
कथावाचक राजेंद्र महाराज ने राम-लक्ष्मण के संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भाई से बड़ा न कोई मित्र होता है और न ही कोई शत्रु। उन्होंने लक्ष्मण को शेषनाग का अवतार बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शेषनाग भगवान विष्णु की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं, उसी प्रकार लक्ष्मण ने प्रभु श्रीराम के साथ वनवास में रहकर अपने भाई-प्रेम का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। राजेंद्र महाराज ने कहा कि राम और लक्ष्मण का प्रेम एक ऐसा सूत्र है, जो आज के समाज को भी दिशा दिखाता है। उन्होंने वर्तमान कलयुग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाई-भाई ही का दुश्मन बनता जा रहा है। थोड़ी सी भूमि, धन और संपत्ति के लिए लोग अपने सगे संबंधों को भूलकर वैर भाव पाल लेते हैं, जो समाज के लिए घातक है। कथा के माध्यम से उन्होंने सभी से आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर सुमन सिंह, मोहन पांडेय, नीरज पांडेय, डालू, कालू, रितेश दुबे एवं जुगल दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
—————————– 
रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आज
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन एवं रोजगार मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कल (आज) प्रातः दस बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर की प्राइम कनेक्ट सर्विसेज द्वारा टीवीएस सप्लाई चेन सोल्यूशन्स लिमिटेड जामनगर गुजरात हेतु आपरेटर के लिए इंटर स्नातक उर्तीण 18 वर्ष से 40 वर्ष पुरुष महिला वेतन 16500 प्रतिमाह, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वेलनेस एडवाइजर हेतु इंटर उर्तीण 18 वर्ष से 30 वर्ष पुरुष महिला, वेतन 10000 प्रतिमाह एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी हेतु इंटर स्नातक उर्त्तीण 18 वर्ष से 45 वर्ष महिला, वेतन 7000 प्रतिमाह कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। कोई भी अभ्यर्थी जो इंटर स्नातक आईटीआई, डिप्लोमा उर्तीण, आयु 18 से 40 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वंय का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियों में) व समस्त प्रमाण पत्रो सहित कार्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल पर अथवा किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180-298602 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
—————————— 
ऋणगृहीताओं के लिए ओटीएस योजना लागू
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) व उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के जिला प्रबन्धक ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक के पत्र के तहत ऋण गृहीताओं जिन्होंने अब तक अपना बकाया ऋण जमा नहीं किया है को बकाया ऋण व छूट के साथ ब्याज जमा करने हेतु नवीन एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। योजना एक जनवरी से 31 मार्च तक लागू है। नवीन एकमुश्त समाधान योजना में ऋण बकायेदारों को पूरी धनराशि एकमुश्त जमा करने पर दण्ड ब्याज की पूरी धनराशि, चक्रवृद्धि ब्याज की पूरी धनराशि माफ कर दी जायेगी, बकायेदारों से केवल ऋण अवधि (36/60 माह, जो भी लागू हो) का ही साधारण ब्याज लेकर उन्हे ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विकास खण्ड स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी (स०क०)/सहायक विकास अधिकारी (स०क०) जनपद स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० विकास भवन प्रथम तल कमरा 116, अधिक जानकारी के लिये जनपद कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
——————————— 
खाना बनाते महिला झुलसी
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर अपने मायके में आयी 28 वर्षीय युवती खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलस गयी। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बांदा जनपद थाना कमासिन गांव बीरा निवासी धीरज कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने मायके तिलकापुर आयी थी। बताते हैं कि गुरूवार की सुबह खाना बनाते समय अचानक उसके कपडो में आग लग गयी। जिससे वह बुरी तरह झुल गयी। परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत जानकारी सदर अस्पताल में मां रानी देवी ने दी।
——————————— 
पेड़ से गिरकर युवती घायल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संवत में गुरूवार की सुबह लकड़ी तोडते समय पेड से गिर कर 19 वर्षीय युवती घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार संवत गांव निवासी सुरेश की पुत्री सुमन देवी गुरूवार की सुबह पेड़ में चढकर लकडी तोड रही थी। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिर कर घायल हो गयी। उधर परिजन ने उसे अपने निजी वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
————————- 

तापते महिला झुलसी
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव में गुरूवार की सुबह अलाव तापते समय 35 वर्षीय महिला झुलस गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम संनगांव निवासी राजू की पत्नी शशिकला गुरूवार की सुबह अलाव ताप रही थी। तभी अचानक उसके कपडो में आग लग गयी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *