सुमेरपुर में बड़ा हादसा: हाईवे पर खड़े डंपर से टकराई कार, दो युवक गंभीर
सुमेरपुर में बड़ा हादसा: हाईवे पर खड़े डंपर से टकराई कार, दो युवक गंभीर
सुमेरपुर में बड़ा हादसा: हाईवे पर खड़े डंपर से टकराई कार, दो युवक गंभीर रिपोर्ट संदीप धुरिया सुमेरपुर (हमीरपुर) — सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने यातायात सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। इंगोहटा पेट्रोल पंप के पास हाईवे किनारे खराब हालत में खड़े डंपर में पीछे से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी बोर्ड, इंडिकेटर या रिफ्लेक्टर के खड़ा था। रात के समय कम रोशनी के कारण सामने खड़े भारी वाहन का अंदाजा नहीं लग सका और कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सुमेरपुर पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल युवकों की पहचान हमीरपुर निवासी आलोक रंजन और बृजेश यादव के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और डंपर को सड़क किनारे खड़ा करने में बरती गई लापरवाही की भी पड़ताल की जा रही है।
यह दुर्घटना हाईवे पर खराब वाहनों को बिना सुरक्षा इंतजामों के खड़ा किए जाने की समस्या को उजागर करती है, जिससे आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं। ऐसे मामलों में जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।