14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, 4 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, 4 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, 4 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
हमीरपुर | जरिया थाना क्षेत्र थाना जरिया पुलिस का बड़ा एक्शन रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर — जनपद के थाना जरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अलग–अलग स्थानों से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह रातों-रात मोटरसाइकिलें चोरी कर उन्हें आसपास के जिलों में खपाने की फिराक में था। लगातार मिल रही शिकायतों और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर थाना जरिया पुलिस ने सघन चेकिंग व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को दबोचा।
पूछताछ में अभियुक्तों ने जरिया थाना क्षेत्र सहित अन्य स्थानों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। बरामद मोटरसाइकिलों की पहचान कर संबंधित मुकदमों में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की घटनाओं से जुड़े पहलुओं की जांच जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है।