विकास और कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा, प्रभारी मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
विकास और कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा, प्रभारी मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
विकास और कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा, प्रभारी मंत्री ने दिए सख्त निर्देश रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर,— कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति विभाग के माननीय राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री रामकेश निषाद ने की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनपद की प्रमुख समस्याओं और योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। अन्ना पशुओं की समस्या, उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था, विकास कार्यों की वित्तीय व भौतिक प्रगति, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की गड्ढामुक्ति, राजकीय नलकूपों का संचालन, स्वास्थ्य सेवाएं, कानून व्यवस्था और गौशालाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी उर्वरक वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहे और किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद मिले। खाद वितरण में किसी भी प्रकार की दलाली या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त कराने के निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जिला अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, डॉक्टर बाहर की दवाएं न लिखें और अधिकतर जांचें स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित की जाएं। गौशालाओं में गौवंश के समुचित रखरखाव पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी गौवंश छुट्टा न दिखे और किसानों को वन्य व आवारा पशुओं की समस्या से राहत मिले।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा राजकीय नलकूपों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसानों की सिंचाई प्रभावित न हो।
आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए पुरानी पानी की टंकियों को पुनः संचालित करने और लीकेज दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन श्री कुलदीप निषाद, सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रीमती रिजवाना शाहिद सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।