राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार रात्रि को संयुक्त जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
टीम ने लोकेटर्स की सहायता से सुमेरपुर–बाकी मार्ग पर छुपाकर रखे गए नौ ओवरलोड वाहनों को चिन्हित करते हुए मौके पर पकड़ लिया।
जांच के दौरान सभी वाहन मानक से अधिक भार लेकर चलते पाए गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल सीज कर दिया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग कर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और इस तरह की जांच एवं कार्रवाई आगे भी लगातार जारी