सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर महादेव मंदिर का मामला और गरमाया, अन्य लघु खबरों,,,
सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर महादेव मंदिर का मामला और गरमाया, अन्य लघु खबरों,,,
सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर महादेव मंदिर का मामला और गरमाया
– सन 2000 में बेंची गई थी एक और बेशकीमती संपत्ति
– मंदिर के भू-खण्डों पर दस-दस रुपये के स्टाम्प पर बनवा दिए गए व्यावसायिक भवन एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले के सिद्धशिवपीठ तांबेश्वर महादेव मंदिर के तथाकथित ट्रस्ट के कारनामे दशकों पहले से घपलेबाज़ी पूर्ण होने का एक और मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि छोटी बाजार (चौक) स्थित मंदिर की एक और संपत्ति का चार लाख रुपये में सौदा तय किया गया था, किन्तु वह रकम न तो बैंक खाते में जमा की गई और न ही उस रकम से कोई दूसरी संपत्ति ही मंदिर के पक्ष में ख़रीदी गई।
शिकायती पत्र में बताया गया कि न्यायालय अष्टम् अपर जनपद न्यायाधीश फतेहपुर रमेश चंद्र गुप्ता ने प्रकीर्ण वाद संख्या- 17/70/1998 सुखनिधान सिंह चौहान एडवोकेट बनाम जगदीश शरन रस्तोगी आदि के वाद में विगत 01 फ़रवरी 2000 को दिए गए फ़ैसले में उपरोक्त मंदिर ट्रस्ट के तत्कालीन अध्यक्ष सुखनिधान सिंह व सचिव ओम प्रकाश रस्तोगी आदि ने जगदीश शरन रस्तोगी, विष्णु स्वरूप रस्तोग़ी व राधेश्याम गुप्ता (भाजपा नेता/पूर्व मंत्री) को विपक्षी करार देते हुए दावा ज़ाब्ता दीवानी की धारा 90 एफ़ के तहत उपरोक्त मंदिर को शहर के मोहल्ला छोटी बाजार (चौक) स्थित पूर्व में दान की गई इमारत (मकान) एवं दुकान को बेंचने की अनुमति दी गयी थी। ट्रस्टियों ने अदालत से अनुमति मिलने के बाद आनन-फ़ानन में उपरोक्त अचल सम्पत्ति को जमील हसन के हाथों चार लाख रुपये में सौदा किया था। मुक़दमें में ट्रस्टियों ने इस सम्पत्ति का रख-रखाव करने में असमर्थता जताते हुए इसे बेंचने की अनुमति मांगी थी। शिकायतकर्ता का कथन है कि उक्त धनराशि को जमील हसन से नक़द प्राप्त किया गया था, जिसे न तो मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा किया गया और न ही मंदिर के पक्ष में कोई अन्य सम्पत्ति ही ख़रीदी गई? इसी कड़ी में तांबेश्वर मंदिर के निकट मुख्य सड़क पर महर्षि चौराहे-नंदी चौराहे के मध्य कभी मंदिर की संपत्तियों में शामिल रहे बेशकीमती अलग-अलग भू-खण्डों पर अवैध कब्ज़ा करके निर्माण करा लिए गये हैं, जिनमें निजी तौर पर करोड़ो का व्यवसाय हो रहा है। भाजपा के वयोवृद्ध नेता (पूर्व मंत्री) राधेश्याम गुप्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष मुखलाल पाल कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। इसके अलावा भाजपा के अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ट्रस्टियों में शामिल हैं। अन्य पदाधिकारियों में अनिल रस्तोगी व दीपक रस्तोगी पुत्रगण स्व. ओम प्रकाश रस्तोगी, विष्णु स्वरूप रस्तोगी, विजय शंकर रस्तोगी व सुधांशु श्रीवास्तव आदि शामिल हैं।
–———————————- सम्मेलन में हिंदुओं को एकमत रहने की अपील एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के गौतमबुद्ध बस्ती के मैरिज लान में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें खागा व आसपास के गांव से विशाल हिंदू जन समूह एकत्रित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता शिवशरण पाल एवं प्रमुख वक्ता के रूप में रमेश, प्रांत बौद्धिक प्रमुख कानपुर प्रांत में अपना आशीर्वचन प्रदान किया। विमला बहन प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खागा ने भी अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता रमेश ने हिंदू समाज को अपनी संस्कृति की झलक दिखलाई। अपने टूटते परिवारों, बिखरती संस्कृति को बचाने के लिए किस तरह प्रयास होने चाहिए। इस पर हिंदुओं को अपना पुरातन इतिहास बताते हुए अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया तत्पश्चात महेंद्र कुमार बस्ती प्रमुख ने विशाल हिंदू जनसमूह उपस्थित मंचस्थ मनीषियों का आभार प्रकट किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से शिव शंकर, ज्ञानेंद्र सिंह विभाग कार्यवाह मोतीलाल मोहित नारायण राम अभिलाष, उमेश, नगर कार्यवाह पुष्यमित्र, अशोक, दिलीप, शिवेश, सुभाष, डॉ राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ———————————– तमंचा-कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां थाना पुलिस ने शातिर अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
मलवां थाना पुलिस ने शातिर अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी ग्राम समतपुर मजरे सातों धरमपुर थाना असोथर को एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/2026 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल आशीष यादव, मंजीत सोनकर, दिलीप सरोज शामिल रहे।