विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2026 के तहत मतदाता सूची का वाचन एवं निरीक्षण

   विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2026 के तहत मतदाता सूची का वाचन एवं निरीक्षण
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान–2026 के अंतर्गत आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त निर्धारित मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा आलेख्य रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के साथ फॉर्म–6 उपलब्ध रखते हुए प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाता सूची का पढ़कर वाचन किया गया। इस प्रक्रिया के माध्यम से आम नागरिकों को मतदाता सूची का अवलोकन कराया गया।
जिन पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं पाए गए अथवा जिन मतदाताओं को नाम, पता, आयु आदि में संशोधन की आवश्यकता थी, उन्हें नियमानुसार फॉर्म–6 एवं फॉर्म–8 उपलब्ध कराए गए तथा आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।
इस अवसर पर जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए तथा कार्य संतोषजनक रूप से संपन्न होता मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *