जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कर सुनीं 91 शिकायतें, जरूरतमंदों को कंबल वितरित
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कर सुनीं 91 शिकायतें, जरूरतमंदों को कंबल वितरित
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कर सुनीं 91 शिकायतें, जरूरतमंदों को कंबल वितरित रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर | संवाददाता — जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनसामान्य की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए गए।
जनसुनवाई में कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल/जूम एप के माध्यम से बैठक कर उन्हें तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम, बीडीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में नियमित रूप से जनसुनवाई करें तथा जन समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई, आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर आख्या प्रेषित की जाए।