जालौन सीएचसी की शिकायत पहुँची राष्ट्रपति भवन
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, जांच की मांग तेज
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन- – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कथित भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अनियमितताओं और मनमाने संचालन को लेकर उठी शिकायत अब राष्ट्रपति भवन तक पहुँच गई है। मामले के उजागर होते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जालौन के पत्रकार हुसैन अली द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए शिकायती पत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय सहित स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्र में उल्लेख है कि विभागीय अधिकारियों की कथित मिलीभगत से वर्षों से एक ही स्थान पर जमे डॉक्टरों का न तो स्थानांतरण किया जा रहा है और न ही उनके खिलाफ आई शिकायतों पर निष्पक्ष कार्रवाई हो रही है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि डॉक्टरों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को फर्जी तरीके से निस्तारित कर दिया जाता है तथा अस्पताल संचालन में नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। इतना ही नहीं, सीएचसी में निर्णय लेने की प्रक्रिया में जातिगत सोच के आधार पर भेदभाव किए जाने के भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायतकर्ता ने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच कराने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति की जांच की भी मांग की है, ताकि वर्षों से चले आ रहे कथित भ्रष्ट तंत्र का खुलासा हो सके।
मामला राष्ट्रपति भवन तक पहुँचते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। अब सभी की निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हैं कि क्या इस गंभीर मामले में कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी या फिर यह शिकायत भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगी।