कल्याणकारी योजनाओं के प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण कराने के निर्देश
कल्याणकारी योजनाओं के प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण कराने के निर्देश
डीएम ने सीएम डैश बोर्ड के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक
– कल्याणकारी योजनाओं के प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण कराने के निर्देश
– सीवरेज नेटवर्क का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए
फोटो परिचय- सीएम डैश बोर्ड में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते डीएम रविन्द्र सिंह। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– सीएम डैश बोर्ड में विकास कार्यों से संबधित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माणाधीन परियोजनाओ की प्रगति की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा कर संबंधितो को अवाश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीएम ने कहा कि ऐसी निर्माणाधीन परियोजनाएं जिनका निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में नहीं पूर्ण हो रहा है उसके लिए संबधित कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने मुख्यालय में पत्राचार करते हुए निर्माण कार्य की समय अवधि को रिवाइज कराएं। ताकि जनपद की रैंकिंग सही रहे। ग्राम पंचायतो में 15 वां वित्त आयोग के आवंटित बजट के सापेक्ष कराये गये कार्यों की धनराशि के भुगतान की प्रगति कम होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्राप्त आवेदनांे के निस्तारण की प्रगति कम होने पर मत्स्य निरीक्षक का वेतन तब तक अहरित न किया जाये जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता। 50 बेड हॉस्पिटल जहानाबाद व नगर पंचायत असोथर कार्यालय में विद्युत संयोजन न होने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत बिन्दकी व खागा को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। यूपीसीएलडीएफ द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालयो में उच्चीकृत कार्य की प्रगति सही न होने पर अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम शहरी के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि सीवरेज नेटवर्क का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।