कर व राजस्व वसूली में ढील अस्वीकार्य, जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए
कर व राजस्व वसूली में ढील अस्वीकार्य, जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए
कर व राजस्व वसूली में ढील अस्वीकार्य, जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई– जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से पीछे रहने वाले विभागों पर सख्त कार्रवाई होगी।
आबकारी, स्टाम्प, परिवहन और व्यापार कर विभागों में अपेक्षाकृत कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट नाराजगी जताई। विशेष रूप से स्टाम्प वसूली में ढिलाई को लेकर उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आदेश दिए कि आरसी की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए और बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क कर कठोर कार्रवाई की जाए।
व्यापार कर विभाग की शिथिल प्रवर्तन कार्रवाई पर भी जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया और कहा कि जनपद में किसी भी स्तर पर कर क्रापवंचन नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। मंडी परिषद को भी राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को तीन वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता से निस्तारित करने तथा धारा 34 और 116 के अंतर्गत लंबित मामलों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सरकारी भूमि, तालाब, चारागाह एवं अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाने का आदेश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में रहकर जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) योगेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे