500 मीट्रिक टन गोदामों से बढ़ेगी भंडारण क्षमता, डीसीडीसी बैठक में निर्णय

 500  मीट्रिक टन गोदामों से बढ़ेगी भंडारण क्षमता, डीसीडीसी बैठक में निर्णय

जालौन। सहकारी आंदोलन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारिता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।


बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता ने बताया कि 30 जून 2025 को आयोजित पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि मत्स्य विभाग के अंतर्गत 12 नई सहकारी समितियों के गठन के साथ अब जनपद में कुल 51 समितियाँ सक्रिय हो चुकी हैं, जिससे मछुआ समुदाय को संगठित कर रोजगार एवं आयवर्धन के अवसर मिले हैं।
दुग्ध विभाग की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला योजना के अंतर्गत 02 नई दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया गया है, जबकि 03 समितियों का पुनर्गठन कर उन्हें पुनः सक्रिय किया गया है। इसके अलावा नंद बाबा मिशन के तहत 10 नई सहकारी समितियों का गठन पूर्ण कर लिया गया है, जिससे दुग्ध उत्पादन और विपणन को बढ़ावा मिला है।
बैठक में यह भी बताया गया कि सहकारिता विभाग द्वारा जनपद में 09 बी-पैक्स समितियों का गठन किया गया है, जिन्हें डीसीडीसी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी बी-पैक्स समितियों को शीघ्र क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बी-पैक्स लिमिटेड कैलिया, बी-पैक्स लिमिटेड नदीगांव एवं क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड उरई की उस भूमि को भी अनुमोदन प्रदान किया गया, जो राजस्व अभिलेखों में समितियों के नाम दर्ज है। इन स्थलों पर सहकारिता विभाग की अन्न भंडारण योजना के तहत 500 मीट्रिक टन अथवा अधिक क्षमता के गोदामों के निर्माण का निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन गोदामों के निर्माण से जनपद में दलहन व तिलहन फसलों की भंडारण क्षमता बढ़ेगी और किसानों को उपज सुरक्षित रखने के साथ बेहतर मूल्य व विपणन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, एआर कोऑपरेटिव विजय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *