पुलिस की सतर्क निगरानी के बीच हुआ गंगा स्नान, अन्य लघु खबरों के साथ
पुलिस की सतर्क निगरानी के बीच हुआ गंगा स्नान, अन्य लघु खबरों के साथ
पुलिस की सतर्क निगरानी के बीच हुआ गंगा स्नान
फोटो परिचय- घाट पर तैनात पुलिस बल। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– जिले में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर विधि-विधान से स्नान किया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित गंगा घाटों पर पुलिस की मजबूत व्यवस्था रही, जिससे पूरा स्नान पूर्णतः शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुआ।
थाना सुल्तानपुर घोष, हुसैनगंज, मलवां, किशनपुर, थाना औंग के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के गंगा घाटों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया, मौके पर तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ———————————–
दो हत्याभियुक्तों को गाजीपुर पुलिस ने दबोचा – घटना में प्रयुक्त चारपाई की बांस की पाटी बरामद फोटो परिचय- पुलिस की गिरफ्त में हत्याभियुक्त। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गाजीपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त चारपाई की बांस की पाटी भी बरामद की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिवप्रसाद लगभग 55 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद और अमित उर्फ संकठ दुबे लगभग 20 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद के रूप में हुई है। ये दोनों ग्राम बवारा, थाना गाजीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई चारपाई की दो पाटी बांस की पाटी भी बरामद की हैं। गाजीपुर थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि अंकुश पुत्र रामप्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम बंवारा ने इस संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार 12 जनवरी को शाम करीब 6.30 बजे उनके घर पर निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद उनकी मां गुड्डी देवी 50 वर्ष जानवरों को चारा-पानी दे रही थीं। इसी दौरान गांव के ही अनिल उर्फ राजू पुत्र शिवप्रसाद, अमित पुत्र शिवप्रसाद, शिवप्रसाद पुत्र कामता प्रसाद और शिवप्रसाद के दामाद विजय लाठी-डंडे लेकर आए और गुड्डी देवी को पीटने लगे। शोर सुनकर अंकुश और उनके भाई आशीष बचाने दौड़े, तो उन्हें भी मारा-पीटा गया। हमले में गुड्डी देवी को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गईं। गांव के लोगों के आने पर सभी हमलावर मौके से भाग गए। गुड्डी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत सीएचसी गाजीपुर ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। गुरूवार की सुबह डडीवा मोड़ थाना गाजीपुर से इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, बॉबी सिंह, अनूप शुक्ला, देवेंद्र तिवारी और महिला कांस्टेबल पूनम बाजपेई शामिल थीं। ——————————— समाजसेवी ने एक सैकड़ा गरीबों को बांटे कंबल एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के समाजसेवी द्वारा पिता की चौथी पुण्यतिथि एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग एक सैकड़ा गरीबों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
कार्यक्रम में समाजसेवी पप्पन मिश्रा एवं छिवलहा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक रानू त्रिपाठी ने स्वयं आगे बढ़कर गरीबों को कंबल वितरित किए और उन्हें ठंड से बचाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और ऐसे अवसरों पर जरूरतमंदों की सहायता करना पुण्य का कार्य है। पिता की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम ने सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना का संदेश दिया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और जरूरतमंदों को संबल प्रदान करते हैं। इस अवसर पर मनोज शुक्ल, आनंद त्रिपाठी, गोरे तिवारी, अक्षय त्रिपाठी, विष्णु, महेश सिंह, पिंटू सोनी, अक्षत त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने आयोजन में सहयोग करते हुए इसे सफल बनाया। अंत में आयोजकों ने भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करते रहने का संकल्प लिया। ————————————– पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने का आरोपी गिरफ्तार एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने, दहेज के लिए मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने वर्ष 2020 में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की गई थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी लगातार सम्मन भेजे जाने के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। एसपी अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर वांछितों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत, सुल्तानपुर घोष पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त उत्तम पाल को गिरफ्तार किया। उत्तम पाल पुत्र स्व. शिवबरन निवासी ग्राम विक्रमपुर वाद संख्या-8548/20 धारा 498।/494/504/323 बीएनएस का वारंटी था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक शिवानंद सिंह, हेड कांस्टेबल शिवेंद्र सिंह शामिल रहे।