जालौन में लापरवाही की हद! सरकारी दवाओं को बंबा में बहाने का आरोप

    जालौन में लापरवाही की हद! सरकारी दवाओं को बंबा में बहाने का आरोप
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन। जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बंबा किनारे भारी मात्रा में सरकारी दवाएं बहती हुई मिलीं। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने जब दवाओं के ढेर को देखा तो मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश फैल गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये दवाएं किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित हो सकती हैं और आशंका जताई जा रही है कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा दवाओं को जानबूझकर बंबा में फेंका गया है। दवाओं पर सरकारी सप्लाई से जुड़े लेबल होने की बात भी सामने आ रही है।
घटना की सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। सीएमओ द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।
सरकारी दवाओं को इस तरह खुले में फेंकना न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि यह जनता के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ भी माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *