हैदरगढ़ टोल प्लाजा की घटना पर अधिवक्ताओं में नाराजगी

   हैदरगढ़ टोल प्लाजा की घटना पर अधिवक्ताओं में नाराजगी
कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल करते अधिवक्ता।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जिले के अधिवक्ताओं में नाराजगी का माहौल देखने को मिला। कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोषी टेल कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ ही अन्य मांगे रखीं।
जिले के अधिवक्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि चौदह जनवरी को एक अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ से इलाहाबाद जा रहे थे। तभी हैदरगढ़ टोल प्लाजा में तैनात गुण्डों द्वारा कहासुनी में बर्बरतापूर्वक जान से मारने की नियत से हमला किया गया। जिससे पूरे अधिवक्ता समाज में विरोध व रोष व्याप्त है। ऐसे गुण्डे प्रवृत्ति के लागों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई व दर्ज मुकदमे में नामित अभियुक्त व अज्ञात अभियुक्तों में बचे अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। स्पीडीट्रायल हेतु शासन द्वारा कमेटी नियुक्त की जाए। हैदरगढ़ टोल प्लाजा अविलम्ब निरस्त किया जाए। फतेहपुर जिले के दोनों टोल प्लाजा पर अधिवक्ताओं का आईडी कार्ड दिखाने पर टोल न लिया जाए। अविलम्ब संज्ञान लेकर सुनिश्चित कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिए जाएं। इस मौके पर शाश्वत गर्ग, संदीप त्रिपाठी, रितिक पाल, मुलामय यादव, अर्जुन सिंह, नितिन त्रिपाठी, अनुग्रह प्रताप सिंह, शुभम श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, अमन शुक्ला, सिद्धार्थ पटेल, करन चौधरी, अभय सिंह, शुभम सिंह, सुंदरम शुक्ला, सिद्धार्थ, फैजान अहमद, आदित्य शर्मा, धीरेन्द्र मौर्य, अभय चौहान, अनुज विश्वकर्मा, पुनीत श्रीवास्तव, विभव परिहार, विशाल सिंह, इन्द्रजीत यादव, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *