वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन से हुए सम्मानित, मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन से हुए सम्मानित, मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
डॉ. अमित सिंह को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
– वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन से हुए सम्मानित
फोटो परिचय- अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करते डा. अमित सिंह चौहान। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के प्रख्यात पशु चिकित्सक डॉ. अमित सिंह चौहान ने अपनी मेधा और जीव-दया के संकल्प से अंतरराष्ट्रीय पटल पर जिले का मान बढ़ाया है। पशु-पक्षियों, विशेषकर विलुप्त हो रहे गिद्धों के संरक्षण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) पुरस्कार से नवाजा गया है।
शुक्रवार को इंटास फार्मा अहमदाबाद के औषधि विशेषज्ञ अतुल सचान, क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष शुक्ला और जिला प्रभारी विपिन तिवारी ने डॉ. चौहान को आधिकारिक प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया। प्रतिनिधियों ने डॉ. चौहान के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक नई चेतना जागृत हुई है। डॉ. अमित सिंह चौहान ने पशु चिकित्सा के क्षेत्र में न केवल नवाचार किए, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए। उन्होंने पशुओं के उपचार में ऐसी दवाओं के प्रयोग को लेकर जागरूकता फैलाई, जिनका सीधा असर उनके मांस पर पड़ता है। जब गिद्ध ऐसे मृत पशुओं का मांस खाते हैं, तो उन दवाओं के दुष्प्रभाव के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। डॉ. अमित ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए सुरक्षित दवाओं के उपयोग को बढ़ावा दिया, ताकि गिद्धों के अस्तित्व को बचाया जा सके। औषधि विशेषज्ञ अतुल सचान ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि वर्तमान में देश में गिद्धों की आबादी मात्र एक फीसदी रह गई है। इस गंभीर संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षण की मुहिम चलाई जा रही है। इसी अभियान के तहत देशभर के उन चुनिंदा विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने इस दिशा में धरातल पर ठोस कार्य किया है। डॉ. अमित की इस गौरवशाली उपलब्धि पर उनके पिता, जो स्वयं एक विशेषज्ञ पशु चिकित्सक हैं, डॉ. आनंद सिंह ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेटे की यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाती है।