इंडिया लॉज में छापेमारी, अश्लील वीडियो की जांच रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर — सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सामने आए लव जिहाद के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। एसडीएम ने आरोपी अफान के पिता द्वारा संचालित इंडिया लॉज में छापेमारी कर जांच शुरू की। आशंका जताई जा रही है कि लॉज के किसी कमरे में अश्लील वीडियो बनाए गए थे।
मामले में आरोप है कि आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल किया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन द्वारा लॉज के रजिस्टर, कमरों और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना से जुड़े साक्ष्य लॉज परिसर से जुड़े हैं या नहीं।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और यदि नियमों का उल्लंघन या आपराधिक साक्ष्य सामने आते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।