सुमेरपुर लव जिहाद मामला गरमाया: विहिप का अल्टीमेटम
सुमेरपुर लव जिहाद मामला गरमाया: विहिप का अल्टीमेटम
सुमेरपुर लव जिहाद मामला गरमाया: विहिप का अल्टीमेटम, गिरफ्तारी नहीं तो बड़ा आंदोलन रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– सुमेरपुर के कथित लव जिहाद मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मौदहा एसडीएम और क्षेत्राधिकारी (CO) को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के सहयोगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विहिप ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी के साथ अन्य लोग भी इस पूरे प्रकरण में शामिल हैं, जिन पर अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो विहिप और बजरंग दल मिलकर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच व आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।