दस लाख रूपए की लागत से जीटी रोड पर कराया गया निर्माण

     यात्री प्रतीक्षालय का सदर विधायक ने किया लोकार्पण
दस लाख रूपए की लागत से जीटी रोड पर कराया गया निर्माण
फोटो परिचय- यात्री प्रतीक्षालय का शुभारंभ करते सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के सामने यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रतीक्षालय के बनने से तमाम आने जाने वाले लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह इस यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर कुछ देर आराम भी कर सकेंगे। इस यात्री प्रतीक्षालय की लागत लगभग दस लाख रुपए है।
सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने बताया कि देवरी मोड़ के पास उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के नाम से एक गेट बनवाने का भी संकल्प लिया है। जिसका आज उन्होंने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि उनकी विधायक निधि से सदर विधानसभा के सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके और लोग कह सके कि सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी अपने निधि से सदर विधानसभा के हर गांव व शहर को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, राहुल लोधी, चौधरी मंजर यार, नफीसउद्दीन, सनी लोधी, एनुल हसन, शंकर सविता, हरीश सविता, उत्तम लोधी, राजा रमीश खान, रविंद्र यादव, विवेक उमराव, साबिर एडवोकेट, बृजेंद्र यादव, सभासद अरुण यादव, शकील गोल्डी, राम लोधी, मनोज लोधी, सुमित साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *