प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 से खिले गरीबों के चेहरे, मुख्यमंत्री ने 2 लाख लाभार्थियों को दी बड़ी सौगात
सजीव प्रसारण के जरिए लाभार्थियों के खातों में पहुँची 20.13 करोड़ की अनुदान राशि
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन– उत्तर प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का बटन दबाकर अंतरण किया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद जालौन में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में देखा गया, जहां बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में माननीय सांसद नारायणदास अहिरवार, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

