भ्रष्टाचार में लिप्त होने का मढ़ा आरोप, कार्रवाई की मांग
भ्रष्टाचार में लिप्त होने का मढ़ा आरोप, कार्रवाई की मांग
आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने मुख्य सेविका के खिलाफ फिर सौंपा ज्ञापन
– भ्रष्टाचार में लिप्त होने का मढ़ा आरोप, कार्रवाई की मांग
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने जाती आंगनबाड़ी कार्यकत्री। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। आंगनबाड़ी केन्द्र कठवारा द्वितीय में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सोमवार को एक बार फिर मुख्य सेविका के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होने मुख्य सेविका पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप मढ़ते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में आंगनबाड़ी केन्द्र कठवारा द्वितीय की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊषा देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उसे अपने केन्द्र के अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र सुल्तानपुर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। जिसकी दूरी उसके केन्द्र से लगभग 18 किलोमीटर है। केन्द्र का चार्ज देते समय उसने अनुरोध किया था कि इसका चार्ज किसी और कार्यकत्री को दे दिया जाए लेकिन उसकी एक न सुनी गई। बताया कि पोषाहार का वितरण क्षेत्रीय मुख्य सेविका शारदा वर्मा द्वारा किया जाता है। इसी प्रकार अन्य रिक्त केन्द्रों का चार्ज भी मनमाने तौर पर कार्यकत्री से चलवाया जाता है। बचे हुए पोषाहार को जबरन बिकवा लेती हैं। इतना ही नहीं मुख्य सेविका बाल विकास परियोजना में एकल हैं। बहनों से वितरण के नाम पर पैसा लेती हैं और निरीक्षण के दौरान भी रूपयों की मांग की जाती है। न देने पर गालियां व नौकरी से निष्कासन की धमकी दी जाती है। बताया कि 17 जनवरी को मुख्य सेविका ने चकसकरन मीटिंग में दोनों सेंटर के अभिलेख लेकर बुलाया। वह किसी कारणवश देरी से पहुंची। वह जा चुकी थी। रास्ते में मिलने पर उसने अभिलेख सौंपे। अभिलेख सही नहीं बने हैं आफिस ले जाने पर पांच हजार रूपए लेकर आने की बात कही और अभिलेख लेकर चली गई। इसके अलावा पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अन्य आरोप भी मढ़े। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने मांग किया कि मुख्य सेविका के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे विभाग की छवि धूमिल न हो।