भीख मांगने व वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों की पृष्ठभूमि का लगाएंगे पता

   पूर्व सैनिकों ने वृद्धाश्रम में बढ़ते वृद्धजनों की संख्या पर जताई चिंता
भीख मांगने व वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों की पृष्ठभूमि का लगाएंगे पता
– पुनः परिवार में स्थापित करवाने की दिलाई शपथ
फोटो परिचय-  वृद्धजनों को परिवार में स्थापित करने की शपथ लेते पूर्व सैनिक।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के पूर्व सैनिकों एवं आर्मी वाइब्स वेलफेयर संगठन की महिलाओं की संयुक्त आकस्मिक बैठक रंजना कक्कड़ के नेतृत्व में कार्यालय दक्षिणी गौतम नगर में आयोजित की गई। जहां जनपद में वृद्धाश्रम में बढ़ते हुए वृद्ध लोगों की संख्या और धार्मिक स्थलों के सामने भीख मांगने वालों में सर्वाधिक संख्या वृद्ध लोगों की बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने कहा कि यह न सिर्फ दुर्भाग्य का विषय है कि दिन प्रतिदिन वृद्धाश्रम व धार्मिक स्थलों पर भीख मांगने वालों में शत प्रतिशत संख्या वृद्ध लोगों की है। इसका जब उन्होंने आंकलन करवाया तब चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये कि ऐसा सुनियोजित तरीके से परिवार की साजिश से उनको बैठाया जाता है और वहां से प्राप्त धन को लड़के ले जाते हैं और उनसे उनका घर का खर्च चलता है। इसी प्रकार वृद्धाश्रम में लोगों ने स्टे होम बना लिया है जहां से काफी लोग अवकाश लेकर अपने घर व रिश्तेदारियों में चले जाते हैं और पुनः कुछ समय पश्चात अपनी सुविधा अनुसार वृद्धाश्रम में वापस आ जाते हैं। पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई कि संगठन प्रत्येक वृद्ध व्यक्ति की पारिवारिक पृष्ठभूमि का पता करेगा और अन्य सामाजिक संगठनों व प्रशासन से मदद लेकर उनके परिवार से बात करके उनको पुनः परिवार में स्थापित करने का कार्य करेंगे। जिनका कोई सहारा नहीं होगा उनको वृद्धाश्रम भेजा जाएगा। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि अब यह कार्य किसी मिशन की तरह तथा आंदोलन की तरह तब तक चलता रहेगा जब तक सभी वृद्ध लोगों को या तो उनके घर या वृद्ध आश्रम में समायोजित नहीं करा दिया जाएगा। इस अवसर पर अमर प्रसाद कक्कड़, सुमन सिंह मौर्य, किरण, सुनीता देवी, साधना सिंह, भरोसा प्रसाद अग्निहोत्री, हीरालाल, रामराज, सूबेदार प्यारेलाल, राजेश कुमार शुक्ला, आरके तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *