दोसर वैश्य महासमिति का मनाया स्थापना दिवस
फोटो परिचय- केक काटकर महासमिति का स्थापना दिवस मनाते पदाधिकारी। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। कस्बे में ललौली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति का आठवां स्थापना दिवस केक काटकर एवं एक दूसरे को केक खिलाकर मनाया गया।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनोद गुप्ता ने विस्तारपूर्वक संगठन की स्थापना को लेकर जानकारी दी। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नारायण बाबू गुप्ता के भाषण से सदन तालियों से गूंज उठा। जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता भारतीय ने संगठन को एक धागे बांधे रखने से लेकर एक दूसरे के सुख-दुख में भी खड़े होने की बात कही। जिला महामंत्री साजन गुप्ता एवं जिला मंत्री आनंद गुप्ता ने संगठन मजबूती पर बल देते हुए अपने विचार रखें। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता व संचालन दिनेश ने किया। इस मौके पर दिनेश लोहिया, अन्नू गुप्ता, रामजी गुप्ता, सूर्यकुमार गुप्ता, संजय, प्रियव्रत आर्य, गोरेलाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, अंशुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, बड़ेगुप्ता, गौरव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।