सांसद की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

     सांसद की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ उरई (जालौन) — मा0 सांसद जालौन–गरौठा–भोगनीपुर नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की सड़क सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया।
मा0 सांसद ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, सिक्स लेन सड़क का प्रस्ताव प्रस्तुत करने तथा बिना नम्बर प्लेट वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी ने व्यापारियों, एनजीओ एवं समाजसेवियों के माध्यम से होर्डिंग लगाकर राहवीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण, प्रवर्तन कार्यवाही तेज करने तथा कदौरा से जलालपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सड़क किनारे झाड़-झंखाड़ की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया।


जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित रूप से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कदौरा–जलालपुर मार्ग के चौड़ीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देश देने, नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनके समाधान एवं वहां कैमरे स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही कालपी–जखौली–एट–आटा मार्ग, जिला अस्पताल क्षेत्र में रैम्प सहित फुट ओवर ब्रिज निर्माण तथा ओवरस्पीड, बिना नम्बर प्लेट एवं ओवरलोड वाहनों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन राजबीर सिंह जादौन ने सड़कों के चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने, महाविद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार, कोटरा रोड के सीसी मार्ग पर आई दरारों में डामर भराव, बुन्देलखण्ड एवं एनएचएआई की सड़कों को गड्ढा-मुक्त व झाड़-मुक्त करने, मानक से कम दूरी पर स्थापित टोल बूथ समाप्त करने, ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुरक्षा अभियानों से जोड़ने, कोटरा रोड के चौड़ीकरण तथा कोंच से पहाड़गांव मार्ग के सुदृढ़ीकरण की मांग रखी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0के0, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, उपजिलाधिकारी उरई नेहा ब्याडवाल, क्षेत्राधिकारी सदर अर्चना सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, महेन्द्र सिंह, अमिल सक्सेना, मनोज कुमार, नोडल अधिकारी हायर सेकेण्डरी एजुकेशन राजेश चन्द्र पाण्डेय, सचिव ओडीए परमानन्द यादव, प्रशान्त निरंजन सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *