बचपन डे केयर के छात्रों का नियमित कराएं स्वास्थ्य परीक्षण
बचपन डे केयर के छात्रों का नियमित कराएं स्वास्थ्य परीक्षण
बचपन डे केयर के छात्रों का नियमित कराएं स्वास्थ्य परीक्षण
– सीडीओ ने दिव्यांग बंधु व अनुश्रवण समिति की ली बैठक
फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते सीडीओ व अन्य। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में दिव्यांग बन्धु, लोकल लेवल, अनुश्रवण समिति एवं डीएमटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संचालित बचपन डे केयर में अध्यनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं का मासिक स्वास्थ्य परीक्षण रोस्टर बनाकर कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत सभी सरकारी गैर सरकारी भवनों एवं बैंकों को बाधारहित बनाए जाने के निर्देश। उन्होंने प्रबन्धक लीड बैंक अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि बैंकों में दिव्यांगजनों को सहायता के रूप में सहायक उपलब्ध करायें जाए। दिव्यांगजनों को मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में भी वरीयता देने हेतु निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रबन्धक लीड बैंक अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सदस्य सचिव आदि उपस्थित रहे।