भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद के लिए अनिल ने भरा पर्चा
फोटो परिचय-अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करते प्रत्याशी अनिल।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। ऐरायां ब्लाक परिसर में मंगलवार को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अनिल मिश्रा ने विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान उनके प्रस्तावक उदय प्रताप सिंह तथा अनुमोदक नरेंद्र कुमार मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, प्रबंधक महेश चंद्र, विष्णुदेव कुमार रहे। नामांकन के अवसर पर समर्थकों और शुभचिंतकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
नामांकन दाखिल करने के बाद अनिल मिश्रा ने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वे भूमि विकास बैंक को और अधिक सशक्त बनाने के साथ-साथ किसानों एवं जरूरतमंद खाताधारकों के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने बैंक की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करने और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। उनके साथ आदित्य त्रिवेदी, अंकित मिश्रा, विमलेश पांडेय, अमित सिंह, प्रकाश त्रिपाठी, शिवचंद्र शुक्ल, मनोज शुक्ल, उमेश यादव, बृजेश सिंह, पंकज पाल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने अनिल मिश्रा के नामांकन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें समर्थन देने की बात कही। नामांकन के बाद ब्लाक परिसर में राजनीतिक चर्चाएं तेज रहीं और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद रहीं।
———————————-
किसान दिवस आज
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान दिवस का आयोजन कल (आज) उप कृषि निदेशक कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित कराया जायेगा। किसान दिवस में किसानों की समस्याओं के निदान हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारियों व विशेषज्ञों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कृषकों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा।
————————————
डीएम से बंजर जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत
– अवैध निर्माण को हटवाकर सम्पत्ति को कब्जा मुक्त किए जाने की मांग
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ग्राम छेउका परगना व तहसील सदर निवासी ओम प्रकाश पुत्र रामसजीवन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि आराजी गाटा सं0-2961 रकबा 0.0050 हे0 स्थित मौजा छेउका जो राजस्व अभिलेखों के बंजर खाते में मुख्य सड़क सातमील से हुसैनगंज रोड से लगी बेसकीमती भूमि है। जिस पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा जबरिया रात के समय बराबर तीन दिनों से निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में नीवों को भरकर दीवार खड़ी की जा रही है। जिसको लेकर राजस्व कर्मचारियों को सूचना दी गई थी लेकिन राजस्व कर्मचारी अपनी आंखे बंद कर रखी है। बताया कि उसने 19 जनवरी को भी प्रार्थना पत्र दिया था कि उक्त अतिक्रमणकारी बिना डरे निरंतर निर्माण करा रहा है और अब मौके पर छत डालने के स्तर पर निर्माण पहुंच गया है। राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उल्टा उसे डांटते हुए दबाव बनाया गया कि तुम ही जेसीबी लेकर आओ और विवादित निर्माण को गिरवाओ। इससे स्पष्ट होता है कि राजस्व कर्मचारी भी मिलीभगत में शामिल होकर कब्जा करवा रहे हैं। यदि जल्द कार्रवाई न की गई तो अतिक्रमणकारी पक्का निर्माण करवा लेंगे। ऐसे में उक्त आराजी गाटा सं0 2961 पर किए गए अवैध निर्माण को हटाकर उसे सुरक्षित किया जाना न्यायहित व सरकार के हित में अत्यंत आवश्यक है। डीएम से मांग किया कि आराजी गाटा सं0 2961 रकबा 0.0050 हे0 बंजर भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण अविलम्ब हटवाकर कब्जा मुक्त कराया जाए।
————————————
सनातन धर्म रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंदिरों के किए दर्शन
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ असोथर, फतेहपुर– सनातन धर्म रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत चक्रेश जी महाराज ने असोथर नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख एवं प्राचीन मंदिरों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने श्री मोटे महादेव मंदिर, अश्वस्थामा बाबा मंदिर, ब्रह्मदेव मंदिर, बजरंगबली मंदिर (कटरा) सहित अन्य देवस्थलों में दर्शन-पूजन किया।
मंदिर भ्रमण के दौरान महंत चक्रेश जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति हमारी पहचान है और प्राचीन मंदिरों का संरक्षण व नवनिर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के जर्जर एवं प्राचीन मंदिरों के नवनिर्माण के लिए महासंघ हरसंभव सहयोग करेगा। साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। महंत जी ने बताया कि जनपद की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष विवेक सिंह को सौंपी गई है, जो संगठन के प्रति सजग रहते हुए सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से जन-जन तक सनातन विचारधारा पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर अंशुमान सिंह, आनंद सिंह, कल्लू सिंह, राहुल, प्रदीप, गोलू, संदीप सहित सनातन धर्म रक्षा महासंघ के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंदिर परिसर जयकारों और श्रद्धा के वातावरण से गूंज उठा।
—————————————–
इलाज के लिए आए युवक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़फतेहपुर। एक पखवारे पूर्व सड़क हादसे में घायल दो लोगो का शहर क्षेत्र के लोधीगंज स्थित नर्सिग होम में आपरेशन हुआ था। वहीं सोमवार को इलाज के लिए आये 24 वर्षीय घायल की अचानक तबियत बिगड़ गयी और मौत हो गयी। जिस पर परिजनो ने हास्पिटल में हंगामा करते हुये चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि असोथर थाना क्षेत्र के बर्रा बगहा मजरे सरकण्डी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का पुत्र बुद्धराज व संतोष 40 वर्ष का 6 जनवरी को सड़क हादसे में घायल हो गये थे। असोथर सीएचसी से सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। लेकिन परिजन लोधीगंज स्थित न्यू अल कबीर हस्पिटल ले गये। जहां दोनो घायलो का आपरेशन किया गया। 13 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। 19 जनवरी को चिकित्सक ने बुलवाया था। जिस पर परिजन उसे लेकर हास्पिटल पहुंचे चिकित्सक व स्टाफ घायल को अन्दर ले गये और कुछ ही देर बाद बुद्धराज की हालत बिगडने लगी और उसकी मौत हो गयी। यह देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम में मृतक के भाई रामऔतार ने बताया कि दोनो के आपरेशन के नाम पर चिकित्सक ने ढाई लाख रूपये लिये थे और कल चिकित्सक की लापरवाही के चलते उसके भाई की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने कोतवाली में चिकित्सक के खिलाफ लारवाही की तहरीर दी है।
——————————
चार पहिया वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
– मृतक के भाई ने चार लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर अर्पित मैरिज हाल के समीप सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के चक बबुल्लापुर भभूती निवासी रघुवीर सिंह पुत्र विजय सिंह सोमवार की दोपहर साइकिल से आ रहा था। तभी चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बड़े भाई खड़ग सिंह ने बताया कि गांव के ही सज्जन सिंह पुत्र चन्द्रशेखर व उसका भाई बब्बू सिंह, मिलन सिंह, लखन सिंह ने पहले उसकी साइकिल में टक्कर मारा जब वह गिर गया तो बीच रोड़ में लिटाकर चार से पांच बार चार पहिया से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाबत बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पाेट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।

