चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत व पर्यवेक्षक सचिव की देखरेख में हुई प्रक्रिया
चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत व पर्यवेक्षक सचिव की देखरेख में हुई प्रक्रिया
पंचायत सहायक संगठन के पंकज अध्यक्ष व पूजा महामंत्री निर्वाचित
– चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत व पर्यवेक्षक सचिव की देखरेख में हुई प्रक्रिया
फोटो परिचय- पंचायत सहायक संगठन के निर्वाचित पदाधिकारी। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले के बहुआ ब्लॉक में यूपी पंचायत सहायक संगठन की ब्लॉक इकाई का निर्विरोध चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत विष्णु वर्मा एवं पर्यवेक्षक सचिव कुलदीप सिंह राठौर की देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया कराई गई।
निर्विरोध निर्वाचन में पंकज राजपूत को अध्यक्ष और पूजा को महामंत्री चुना गया। वहीं प्रिया मिश्रा को उपाध्यक्ष, योगेंद्र नाथ द्विवेदी को कोषाध्यक्ष, अनुराग कश्यप को सचिव, दुर्गेश को उपसचिव, सौरभ राजपूत को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने सभी सातों पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज राजपूत ने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पंचायत सहायकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा और पंचायत सहायकों का किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो ब्लॉक से लेकर लखनऊ तक आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ने पंचायत सहायकों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने और जनता से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतुल राजपूत, पवन कुमार, शुभम पाल, नीरज यादव, शाने रजा, विकास विश्वकर्मा, शिवानी देवी, सिद्धि सिंह, सुप्रिया सिंह, शिवानी पटेल, तनु श्रीवास्तव, पारुल सिंह, शारदा साहू समेत बड़ी संख्या में पंचायत सहायक एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।