भक्तिमय वातावरण में हो रही श्रीमद भागवत कथा, आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

     नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
भक्तिमय वातावरण में हो रही श्रीमद भागवत कथा
फोटो परिचय- श्रीमद भागवत कथा में भाग लेते श्रद्धालु।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर स्थित नीमटोला मोहल्ले में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भक्तिमय वातावरण में चल रहा है। कथा के दौरान कथावाचक कुलदीप शास्त्री ने समुद्रमंथन और राजा बलि की प्रेरक कथा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग का रसपान श्रद्धालुओं को कराया। कथा के दौरान जैसे ही कृष्ण जन्म का वर्णन हुआ, पूरा पंडाल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से गूंज उठा।
कुलदीप शास्त्री ने कहा कि समुद्रमंथन से हमें धैर्य, परिश्रम और एकता का संदेश मिलता है, वहीं राजा बलि की कथा त्याग और भक्ति की पराकाष्ठा को दर्शाती है। उन्होंने कृष्ण जन्म की कथा के माध्यम से बताया कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान अवतार लेकर भक्तों की रक्षा करते हैं। कथा के दौरान भजनों और संगीतमय प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में नीरज अग्रवाल, आलोक अग्रवाल और राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *