हमीरपुर में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, ग्राम सचिव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हमीरपुर में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, ग्राम सचिव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हमीरपुर में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, ग्राम सचिव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर — ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम बांदा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सचिव शिवशंकर पाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मामला हमीरपुर जनपद के बदनपुर गांव का है, जहां सीसी सड़क निर्माण कार्य की धनराशि के भुगतान के एवज में ग्राम सचिव द्वारा ग्राम प्रधान से ₹10,000 की घूस की मांग की जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।