कालपी में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ उरई जालौन— जनपद जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साईं मंदिर के पास एक खेत में एक महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर मौके की बारीकी से जांच की। महिला की पहचान व मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हत्या, आत्महत्या अथवा किसी अन्य कारण से हुई मौत—इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी