नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
टाउन हॉल से रेलवे स्टेशन तक चला सघन अभियान, ₹50 हजार का जुर्माना वसूला गया
जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत टाउन हॉल से रेलवे स्टेशन तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। सड़क एवं पटरियों पर अस्थायी रूप से किए गए निर्माण, ठेले, गुमटी एवं अन्य अवरोधों को हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों से कुल ₹50,000 (पचास हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में भारी असुविधा हो रही थी तथा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। जनहित एवं यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद एवं लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।