Sensex Opening Bell: अच्छे वैश्विक संकेतों के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत उछाल के साथ कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 710.62 (0.99%) अंक उछलकर 72,351.99 के पार निकल गया है। भी 17निफ्टी 0 अंकों की मजबूती के साथ 21900 के पास पहुंच गया।

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत शुरुआत हुई है। अच्छे वैश्विक संकेतों के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत उछाल के साथ कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 710.62 (0.99%) अंक उछलकर 72,351.99 के पार निकल गया है। भी 17निफ्टी 0 अंकों की मजबूती के साथ 21900 के पास पहुंच गया। बाजार में आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयरों के भाव आज भी 20 फीसदी तक फिसल गए। दो दिन में ही पेटीएम के शेयरों में 40 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। इससे पहले 1 फरवरी यानी बजट के दिन सेंसेक्स 106 अंक टूटकर 71,645 के स्तर पर बंद हुआ था।

Azra News

Azra News

Next Story