जीएसटी नियमों व एक्ट में विसंगतियों पर डिप्टी कमिश्नर से मिले व्यापारी - तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर समस्या निस्तारण की मांग डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करते व्य

जीएसटी नियमों व एक्ट में विसंगतियों पर डिप्टी कमिश्नर से मिले व्यापारी

- तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर समस्या निस्तारण की मांग

फोटो परिचय- डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करते व्यापारी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। जीएसटी नियमों व उपनियमों में खामियों के साथ ही जीएसटी एक्ट में व्यापारिक समस्याओं को लेकर मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने वस्तु एवं सेवाकर के डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्या निस्तारण की मांग की गई।

उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा की अगुवाई में पदाधिकारी डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि जीएसटी एक्ट जुलाई 2017 में लागू किया गया था। जानकारी के अभाव में वकील सीए एकाउंटेंट व व्यापारियों से रिटर्न फाइल करने में तमाम गलतियां हुई जो किसी गलत धारणा से न करके भूलवश हुई हैं। जिसका सही समाधान किसी भी अधिकारी स्तर पर नहीं हो पाता था। बताया कि जीएसटी आर टू ए और तीन बी जीएसटीआर तीन बी वार्षिक रिटर्न जीएसटीआर नौ एवं नौ सी आदि में यदि भूलवश कोई कर देयता निकल रही है तो उस पर मात्र कर को जमा कराया जाए। ब्याज और अर्थदंड की कार्रवाई न की जाए। खरीद पर चुकाए कए कर को पूर्ण मान्यता प्रदान की जाए और जीएसटी आर टू ए में प्रदर्शित खरीद की आईटीसी व्यापारी को प्रदान की जाए। जिस समय व्यापारी का रिटर्न स्क्रूटनी किया जा रहा है और उसकी भूल पर पूरा कर सरकार वसूल रही है

तो व्यापारी द्वारा चुकाए गए कर को मान्यता न देना किसी भी दशा में न्यायोचित नहीं है। 2017-18 से लेकर 2020-21 तक लगातार पोर्टल में समस्याएं आती रही हैं जीएसटी आर वन लगातार फाइल नहीं हो रहा था। कोई समाधान उपलब्ध नहीं था। आईटीसी का मिलान नहीं हो पा रहा था। ऐसी दशा में आईटीसी का लाभ न देना और व्यापारी की भूल पर ब्याज व अर्थदंड वसूलना पूर्णतः अन्यायपूर्ण है। मांग किया कि व्यापारी की भूल पर ब्याज व अर्थदंड समाप्त किया जाए और खरीद पर चुकाए गए कर को मान्यता प्रदान की जाए। इस मौके पर जय प्रकाष भोजवाल, शिवम गुप्ता, विश्वास राज, मो. इस्माइल, सुरेश, श्रवण कुमार दीक्षित, रमेश चंद्र सोनी, कृष्ण कुमार तिवारी, मो. अंजुम, विनोद कुमार साहू, सतेंद्र सिंह उर्फ रिंकू यादव, मनोज साहू भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story