साइबर अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने कहा कि अहमदाबाद में कुछ स्कूलों को ईमेल से बम विस्फोट की धमकी दी गई। अब तक छह स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया है।

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में बम की धमकी दी गई है। बताया गया है कि तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम लगाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

साइबर अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने कहा कि अहमदाबाद में कुछ स्कूलों को ईमेल से बम विस्फोट की धमकी दी गई। अब तक छह स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया है। यह कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकी जैसा मामला लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार ईमेल भारत के बाहर से भेजा गया है।’’

स्थानीय पुलिस ने बताया कि ईमेल की जानकारी मिलने के बाद ही बम निरोधक दस्ते और क्राइम ब्रांच के कर्मियों को स्कूल के निरीक्षण में लगा दिया गया था। गौरतलब है कि गुजरात में मंगलवार को 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

Azra News

Azra News

Next Story