भगवा ध्वज व पांच दीपक पंद्रह जनवरी तक घर-घर पहुंचेगा आमंत्रण पत्र: वीरेंद्र जलाने की चलेगी मुहिम - भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन में जिले से जाएंगे श्रद्धालु

पंद्रह जनवरी तक घर-घर पहुंचेगा आमंत्रण पत्र: वीरेंद्र

- प्रत्येक घर में भगवा ध्वज व पांच दीपक जलाने की चलेगी मुहिम

- भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के उद्घाटन में जिले से जाएंगे श्रद्धालु

फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान।

फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि पूर्वजों के अथक प्रयास, संघर्ष व बलिदान की बदौलत अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है। आगामी 22 नवंबर को भगवान परिवार सहित मंदिर में विराजमान होंगे। इस कार्यक्रम में जिले के श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे। जिसके लिए एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक घर में भगवा ध्वज व पांच दीपक जलाने की भी मुहिम चलाई जाएगी।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री पांडेय ने बताया कि संपूर्ण देश में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार, आम जनमानस द्वारा टोलियां बनाकर प्रत्येक हिंदू परिवार में श्रीराम मंदिर का चित्र, आमंत्रण पत्र, अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत एक जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर उपलब्ध कराएं जाएंगे। जनपद से लगभग तीन लाख परिवारों तक जाने की योजना है। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में द्वितीय चरण में 15 जनवरी से घरों, मंदिरों में अनवरत उत्सव मनाया जायेगा। जिसमें हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, अखंड रामायण पाठ, विजय मंत्र का जाप, कीर्तन, भजन आदि कार्यक्रम होंगे। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें प्रत्येक घर में भगवा ध्वज, कम से कम पांच दीपक जलाने, घरों में तोरण लगाने, मंदिरों की साफ सफाई व सार्वजनिक स्थानों में बड़े पर्दे पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। बताया कि सबके राम सब में राम की भावना जागृत की जानी है। देश में रहने वाला कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जिसका कोई न कोई पूर्वज, पारिवारिक सदस्य, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राम मंदिर अभियान में जुड़ा न रहा हो। इस मौके पर जिला अभियान समन्यवक जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, जिला मंत्री लोकेश गुप्त, जिला सह मंत्री विष्णुकांत, नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र भी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story