उत्तर प्रदेश आँगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ ने परिषदीय विद्यालयों की तरह आंगनबाड़ी केदो में भी सर्दी के मद्देनजर अवकाश कर दिया जाए।

आंगनबाड़ी केद्रांे में भी की जाए छुट्टी

फोटो परिचय- ज्ञापन देने के लिए खडी आगनबाडी कार्यकत्री।

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश आँगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ ने परिषदीय विद्यालयों की तरह आंगनबाड़ी केदो में भी सर्दी के मद्देनजर अवकाश कर दिया जाए। मौसम की मार से यहां के छोटे बच्चों को केंद्र में रखना खतरे से खाली नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका इस मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। कहा कि अत्यधिक सर्दी, कोहरा, शीत लहर के कारण अभिभावक बच्चों को नहीं भेज रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय और अन्य सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय बन्द हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे बहुत ही छोटे 3-6 वर्ष तक के होते हैं। जिन्हें सर्दी लगने का डर ज्यादा होता है। आंगनबाड़ी केन्द्र में कोई संसाधन नहीं है और ज्यादातर आंगनबाड़ी केन्द्र विद्यालय परिसर में चलते हैं। दिनांक 1 से 14 तक विद्यालय बन्द हैं, शीतकालीन अवकाश है।उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुये केन्द्र आने वाले बच्चों की छुट्टी की मांग संगठन कर रहा है और आंगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे। आंगनबाड़ी सहायिका उपस्थित रहेंगी। टीकाकरण टीएचआर का वितरण, ग्रह भ्रमण, बीएलओ जैसे शासकीय कार्य सभी करेंगी, हाट कुक्ड नहीं बनेगा।

Azra News

Azra News

Next Story