साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले को मिला सम्मान

उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट के कवि सम्मेलन में उमड़े लोग

- साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले को मिला सम्मान

फोटो परिचय- कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते साहित्यकार।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। रविवार को उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट ने शहर के विद्यार्थी चौराहे के निकट जगनायक सिंह एडवोकेट के आवास पर संविधन दिवस उत्सव मनाया। इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़े। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मान दिया गया। उधर ट्रस्ट के कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

सुदीर्घ सेवा दे चुके वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीकांत द्विवेदी, रविकरण सिंह, संतोष कुमार दीक्षित, साहित्य क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ साहित्यकार डा. बृजमोहन पांडेय विनीत, शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले राम औतार वर्मा, आरके मिश्रा, समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सुरेश श्रीवास्तव, मालती अंबेडकर को मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाविद प्रोफेसर डा. रमेश दीक्षित व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेविका डा. वंदना मिश्रा, सेवानिवृत्त एसडीएम प्रहलाद सिंह ने प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व संविधान की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। संयोजक प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संविधान के प्रति एवं संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा के महापुरूषों के प्रति अपनी श्रद्धा व समर्पण प्रकट करने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा यह आयोजन किया जाता है।

ट्रस्ट के प्रबंधक संदीप उत्तम ने बताया कि ट्रस्ट विभिन्न प्रकार के शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के कार्य करता है। अध्यक्ष डा. एसके उत्तम ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा चार गांवों को गोद लेकर चिकित्सा व शिक्षा के उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। असहाय व पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क लाभ पहुंचाने के लिए संगठन हमेशा खड़ा है। लकी अंसारी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर एडवोकेट वसीम अंसारी, बैजनाथ, सीबी त्यागी, विनय तिवारी, श्रीराम पटेल, अजलाल अहमद फारूकी, उमाकांत मिश्र, दीपचंद्र गुप्त, अनूप पटेल, राहुल द्विवेदी, सनी लोधी, डा. अनुराग श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, उमा देवी, मनोज उत्तम, रामभवन पटेल, राम प्रकाश मौर्य, विकास श्रीवास्तव, मौलाना उमर शरीफ, श्रवण कुमार गौड़, केपी सिंह एडवोकेट, जगनायक सचान एडवोकेट, शफीकुल गफ्फार खां एडवोकेट, दयाराम लोधी, भास्कर आनंद भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story